:अनूप वर्मा :
चारामा – रानी दुर्गावती सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चारामा में छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव
के अंतर्गत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण द्वारा मेगा रक्तदान शिविर का
आयोजन किया गया जिसमें कुल 25 यूनिट रक्तदान किया।

इस शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि जागेश्वरी भास्कर जनपद पंचायत अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि में तेजेश्वरी सिन्हा जिला पंचायत सदस्य, तहसीलदार सत्येंद्र शुक्ल, पूर्व उपाध्यक्ष नगर पंचायत नंदकुमार ओझा,पार्षद उत्तम साहू , संदीप मेश्राम, लोकेश सोनकर , महामंत्री खुशी जोतवानी, वरिष्ठ व्यापारी नारायण पंजवानी के उपस्थिति में किया गया।

इस शिविर में तहसीलदार सत्येंद्र शुक्ल सहित पत्रकार अनूप वर्मा,दिनेश साहू, राजयपाल से सम्मानित शिक्षक बोधन साहू , स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी, महाविद्यालय के छात्र, व्यापारी प्रकोष्ठ एवं अन्य रक्त दानदाता महिला-पुरुष ने रक्त दान किया ।
शिविर में मुख्य रूप से स्वास्थ्य विभाग विकासखंड स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ओपी शंखवार, ब्लड बैंक कांकेर शाखा टीम डॉ अखिलेश गायकवाड़, रवि ठाकुर,इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी जिला सदस्य लक्ष्मण सिन्हा, धर्मेन्द्र कुमार साहू, बोधन साहू, प्रेमप्रकाश साहू एवं कांकेर चारामा स्वास्थ्य विभाग की टीम का सहयोग रहा.
