भारत-पाक मैच पर ऑनलाइन सट्टेबाजी…. गिरोह का भंडाफोड़…एप से खिलाते थे सट्टा

पुलिस के मुताबिक, 22 सितंबर को मिली गुप्त सूचना पर एसीसीयू व भिलाईनगर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने जयंती स्टेडियम (सिविक सेंटर) में दबिश दी। यहां चार लोग भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टेबाजी कर रहे थे। पुलिस ने आरोपियों को घेराबंदी कर मौके से पकड़ लिया।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं –

  1. अनिल सिंह साही उर्फ झमरू (32 वर्ष), निवासी रूआंबांधा बस्ती, जयस्तंभ चौक, गुप्ता होटल के पास, भिलाई
  2. मयंक गावड़े (32 वर्ष), निवासी सेक्टर-5, सड़क 26, क्वार्टर 05A, भिलाई
  3. सत्यम साहू (24 वर्ष), निवासी मकान नंबर 49F, रिसाली सेक्टर, थाना नेवई
  4. निखिल साहू (22 वर्ष), निवासी रूआंबांधा, यादव चौक, संदीप किराना स्टोर के पीछे, भिलाई नगर

पुलिस ने बताया कि आरोपी ‘uncle.Betg’ नामक ऑनलाइन एप से सट्टेबाजी कर रहे थे। क्रिकेट का भाव जानने के लिए वे ‘क्रिकेट लाइन गुरू’ एप का उपयोग कर रहे थे। यह सट्टा प्लेटफॉर्म दुर्ग निवासी हर्ष देवांगन, रवि सोनकर और भुनेश्वर चंद्राकर से खरीदा गया था, जिसे आरोपियों ने अपने मोबाइल पर इंस्टॉल कर रखा था।

मौके से ₹32,500 नगदचार मोबाइल फोन (कुल कीमत लगभग ₹2.50 लाख) जब्त किए गए हैं। मोबाइल से लाखों रुपये के सट्टेबाजी का हिसाब-किताब भी मिला है।

थाना भिलाईनगर में अपराध क्रमांक 495/2025, छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6, 7 व बीएनएस की धारा 112 के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *