कुरुद दशहरा महोत्सव का शुभारंभ…महतारी लोक कला मंच ने दी प्रस्तुति


:विशाल ठाकुर:


कुरूद: नगर दशहरा उत्सव समिति द्वारा “कुरुद दशहरा महोत्सव 2025”

का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें धार्मिक- सांस्कृतिक कार्यक्रम
एवं रामलीला मंचन का किया जा रहा है.

मुख्य अतिथि ज्योति भानु चन्द्राकर ने कुरूद दशहरा महोत्सव के निरंतर 26 वर्षों से आयोजन के लिए महोत्सव समिति एवं श्रद्धालुओं को बधाई दी साथ ही उन्होने विधायक अजय चन्द्राकर का भी आभार व्यक्त किया.

छत्तीसगढ़ की सुपरहिट कार्यक्रम चन्द्रभूषण वर्मा कृत महतारी लोक कला मंच की मनमोहक प्रस्तुति हुई. मंच संचालन प्रभात बैस ने किया.

इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्यों में पार्षदगण महेन्द्र गायकवाड़, रवि मानिकपुरी, सितेश सिन्हा, राजकुमारी ध्रुव, कविता चन्द्राकर, अर्जुन ध्रुव, पूर्व उपाध्यक्ष न.प. मोहन अग्रवाल, महोत्सव समिति के मिडिया प्रभारी मूलचंद सिन्हा, मुकेश कश्यप,

जमाल रिज़वी, गणेश साहु, श्रवण साहु, किशोर यादव, कमल शर्मा, तुकेश साहु, दीलिप टंडन, योगेश चन्द्राकर, रवि चुनमुन,

रामेश्वर ध्रुव, दीलिप टंडन, चित्रलेखा टंडन, प्रवीण शर्मा, विधा शर्मा, राज देवांगन, भूषण देवांगन, तुलसी साहू, भूखन सेन, प्रिंस चन्द्राकर आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित रहें.

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *