मां मड़वा रानी के दर्शन करने निकला श्रद्धालुओं का जत्था… महापौर ने धर्म ध्वजा दिखाकर किया रवाना


इस मौके पर महापौर रामू रोहरा ने कहा कि नवरात्रि के पावन पर्व पर जीवन समाज की ओर से धार्मिक यात्रा कर मां दुर्गा की आराधना का यह पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। मां दुर्गा की आशीर्वाद सभी भक्तों पर बनी रहे।

उन्होंने आगे कहा कि नवरात्रि के अवसर पर ही देश की जनता को जीएसटी में कटौती के रूप में सौगात मिली है जिसका असर जल्द ही दिखाई देने लगेगा। महंगाई घटेगी और आम जनता को सस्ता और सुलभ खाद्यान्न समेत सभी चीजें सस्ती मिगेगी।

नवरात्रि सीधा लाभ जनता को होगी । मोदी जी ने नवरात्रि की सौगात आम जनता को दी है। उन्होंने आगे कहा कि धीवर समाज की ओर से सामूहिक रूप से तीर्थ यात्रा का यह पहल बहुत ही अच्छी पहल है।


धीवर समाज के अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद जगबेड़हा, सचिव सोहन धीवर ने बताया कि समाज की ओर से हर नवरात्र और सावन महोत्सव में समाजजनों को धार्मिक यात्रा कराई जाती है। इससे सामाजिक एकता और भाईचारे की नींव मजबूत होती है।

समाज में ऐसे कई लोग हैं, जो तीर्थयात्रा करना चाहते हैं, लेकिन किसी कारणवश नहीं जा पाते। इसे देखते हुए समाज की ओर से पहल कर साल में दो बार बच्चों से लेकर बडे़-बुजुर्गो को विविध तीर्थो का दर्शन कराया जाता है।

इस मौके पर समाज के संरक्षक परमेश्वर फूटान, होरीलाल मत्स्यपाल, सोनूराम सपहा, शैलेन्द्र नाग, दुर्गेश रिगरी, राजू ओझा, कृष्णा हिरवानी, राजेंद्र शर्मा, पिंटू यादव,

हेमंत बंजारे,कुलेश सोनी, गजेंद्र कंवर, अज्जू देशलहरे, तल्लीनपुरी गोस्वामी, अर्जुन नाग उमेश नाग यशवंत कोसरिया, गजेश कोसरिया,

पतालू नाग,एकलव्य फूटान, विनोद ओझा, सुरेश सपहा समेत बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *