नवरात्रि पर महामाया मंदिर के मार्गों में बदली यातायात व्यवस्था…रोड मैप जारी

🔹 चारपहिया वाहन व ऑटो चालक
सदभावना चौक से सीधे महामाया मंदिर न जाकर चांदनी चौक–घुटरापारा सड़क के रास्ते मंदिर पहुंचेंगे। पार्किंग की सुविधा मंदिर के सामने मैदान में उपलब्ध रहेगी।

🔹 दोपहिया वाहन चालक
सदभावना चौक से होकर होटल इंद्रवाटिका तक ही जा सकेंगे। वहां से आगे श्रद्धालु पैदल मंदिर तक जाएंगे। दोपहिया वाहन की पार्किंग होटल इंद्रवाटिका के सामने मैदान में होगी।

🔹 भारी वाहन प्रतिबंध
लरंगसाय चौक से भारतमाता चौक तक प्रतिदिन सुबह 5 बजे से 12 बजे तक और शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक ट्रक, हाईवा जैसे भारी वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा। इस अवधि में भारी वाहन गांधी चौक व बिलासपुर चौक से होकर ही चलेंगे।

सरगुजा पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों व जारी निर्देशों का पालन कर सहयोग करें ताकि नवरात्रि के दौरान यातायात सुचारु रूप से चलता रहे।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *