सचिव को यथावत बनाए रखने की मांग…ग्रामीणों और शिवसैनिकों ने कलेक्टर को दिया आवेदन



भानुप्रतापपुर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत दाबकट्टा के ग्रामीण व शिवसेना पदाधिकारी ने पंचायत सचिव को यथावत रखने के लिए कलेक्टर को आवेदन दिया शिवसेना के वरिष्ठ नेता महेश वासुदेव दुबे ने बताया की कुछ लोग निजी स्वार्थ के चलते पंचायत सचिव का स्थानांतरण चाहते थे। अपितु ग्राम पंचायत में पदस्थ सचिव के कार्य को ग्रामीण द्वारा संतोषजनक बताते हुए ग्राम विकास कार्य सुचारू रूप से संपन्न होने की बात कही जा रही है।

श्री दुबे ने आगे कहा की कलेक्टर से मुलाकात कर मांग किया गया है। ग्राम पंचायत सचिव संतोषी मंडावी का स्थानांतरण ना कर यथावत रखा जाए। ग्रामीणों का एकरूपता बता रहा है उनका कार्य संतोषजनक है। उन्होंने कहा जिला प्रशासन के द्वारा आश्वासन मिला है और जल्द पंचायत सचिव को दाबकट्टा पंचायत में यथावत रखने की बात उनके द्वारा कहा गया है।

कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्राम पंचायत दाबकट्टा के ग्रामीण व शिवसेना ब्लॉक अध्यक्ष अनेश नुरूटी ने बताया की ग्राम पंचायत सचिव संतोषी मंडावी के द्वारा समय पर मुख्यालय में आकर ग्राम में जन्म-मृत्यु रजिस्टर, पंचायत कार्य रजिस्टर संधारित करती हैं।

ग्रामीण का आवश्यकतानुसार कार्य तथा ग्राम विकास कार्य सुचारू रूप से संपन्न कर रहे हैं उनके कार्य से सभी पंचगढ़ उप सरपंच एवं समस्त ग्रामवासी संतुष्ट हैं उल्लेखनीय है कि पंचायत में सचिव के पदस्थ रहते हुए उनका निजी हित पूर्ण नहीं हो पा रहा है इसलिए कुछ व्यक्तियों ने दुर्भावनावश सचिव के विरुद्ध शिकायत करते हुए उनके स्थानांतरण की मांग की है।

जो कि अनुचित है वर्तमान में ग्राम पंचायत दाबकट्टा में 11 पंचगण उपसरपंच एवं समस्त ग्रामवासी सचिव के यथावत रखे जाने के पक्ष में हैं ग्राम में सचिव के नाम से भ्रमित करने के बात को झूठा बताया। सभी ग्रामवासी पंचायत सचिव संतोषी मंडावी का कार्य संतोषजनक बताते हुए उसकी नियुक्ति यथावत ग्राम पंचायत दाबकट्टा में रखने की मांग की गई है।

इस दौरान दयाबत्ती गावड़े महाबत्ती नेताम सरोज उयके शैलेंद्री उयके सनीराम कोरेटी सुरजन उयके रूपेश कल्लो शानसिंह नेताम ललित कोरेटी इत्यादि शिवसैनिक व ग्रामीण मौजूद थे।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *