:संजय सोनी:
भानुप्रतापपुर। कृषि उपज मंडी समिति संबलपुर द्वारा हाल ही में चौकीदार भर्ती हेतु
लिखित परीक्षा आयोजित की जिसमे 2 लोगो का चयन हुआ है। इस भर्ती प्रक्रिया को लेकर
अन्य परीक्षार्थियों ने परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कलेक्टर से शिकायत की है।

शिकायतकर्ता सख़्तूराम, राहुल, दिलीप, नरेंद्र, भुनेश्वर आदि ने बटे कि मंडी के अधिकारी व कर्मचारियों के रिश्तेदारों को अनुचित लाभ पहुँचाते हुए नौकरी में रखा गया है। लिखित पेपर की हैंडराईटिंग की जाँच एक्सपर्ट से करवाने व योग्यता संबंधित मूल दस्तावेजों की जाँच करने की माँग की गई है।

अभ्यर्थियों ने सूचना के अधिकार के तहत उत्तर पुस्तिका व अन्य दस्तावेज मांगे थे लेकिन व्यक्तिगत जानकारी बता कर दस्तावेज नहीं दिए गए। उत्तर पुस्तिका में बहुँत ही साफ़ व स्वच्छ अक्षरों में लिखा गया है जो की किसी और की लिखावट है। दोनों उत्तर पुस्तिका में समान हैंड राईटिंग प्रतीत हो रही है जो कि संदेहास्पद है।

