एक ओर नक्सलियों के शांति वार्ता वाला पत्र सामने आता है
तो दूसरी ओर उनकी कायराना करतूत रूकने का नाम नही ले रही है. नक्सलियों ने फिर एक ग्रामीण की हत्या कर दी.
घटना बीती रात ही है. जांगला थाना इलाके बेंचरम गांव के रहने वाले दशरू राम ओयाम पिता लच्छु ओयाम उम्र 36 वर्ष जाति मुरिया को घर से बाहर निकाल कर नक्सलियों ने टंगिए से हत्या कर दी. नक्सलियों ने उस पर मुखबिरी का आरोप लगाया. मामले की जानकारी होने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.