:रामनारायण गौतम:
सक्ती: छत्तीसगढ़ के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी रिश्वत ट्रैप कार्रवाई में एसीबी (आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो) ने एनटीपीसी तिलईपाली के उप महाप्रबंधक विजय दुबे को 4.50 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम तिलईपाली निवासी सौदागर गुप्ता ने 13 सितंबर 2025 को एसीबी इकाई बिलासपुर में शिकायत दर्ज कराई थी।
शिकायतकर्ता ने बताया कि एनटीपीसी द्वारा अधिग्रहित जमीन और मकान के मुआवजे का कुछ हिस्सा उन्हें और उनके पुत्रों को मिल चुका है, लेकिन पुनर्वास के 16 लाख रुपए शेष हैं।
इस शेष राशि का भुगतान कराने के एवज में उप महाप्रबंधक विजय दुबे ने 5 लाख रुपए रिश्वत मांगी थी। वह पहले ही 50 हजार रुपए ले चुका था और अब 4.50 लाख रुपए की मांग कर रहा था।

एसीबी ने शिकायत का सत्यापन कर ट्रैप की योजना बनाई। 16 सितंबर 2025 को शिकायतकर्ता को 4.50 लाख रुपए रिश्वत राशि के साथ आरोपी से मिलने भेजा गया।
आरोपी ने गोमती पेट्रोल पंप, घरघोड़ा (रायगढ़) में अपनी कार में शिकायतकर्ता से राशि ली, तभी एसीबी की टीम ने
उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर 4.50 लाख रुपए बरामद कर लिए।
अचानक हुई इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया। आरोपी के खिलाफ धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत
मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद एसीबी की यह सबसे बड़ी ट्रैप कार्रवाई बताई जा रही है।
रायगढ़ जिले में बीते एक वर्ष में यह एसीबी की आठवीं बड़ी कार्रवाई है। आरोपी की अन्य संपत्तियों की भी जांच की जा रही है।
