गड्ढे और कीचड़ से भरी सड़क ग्रामीणों के लिए बनी मुसीबत…गर्भवती महिलाओं और मरीजों को कांवर और खाट का सहारा


कीचड़

पुहपुटरा से चिलबिल पण्डो पारा को जोड़ने वाली सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे और कीचड़ से कीचड़ युक्त होने के कारण ग्रामीणों को

आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार ग्रामीणों के द्वारा सड़क बनाये जाने को लेकर शासन प्रशासन से मांग की गई

परंतु आज तक सड़क का निर्माण नहीं हो सका आलम यह है कि गांव में गर्भवती महिलाओं और ग्रामीणों के बीमार पड़ने पर

उन्हें कंवर या खाट से उठाकर 2 किलोमीटर पैदल चलकर मुख्य सड़क तक ले जाया जाता है जहां से उन्हें एंबुलेंस की सुविधा मिल पाती है।
कई बार ऐसा होता है कि उन्हें लहपटरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक कावर या खाट में गर्भवती महिलाओं या मरीजों को ले जाना पड़ता है

जिससे अनेकों प्रकार की समस्याओं का सामना इन ग्रामीणों को करना पड़ता है।

सड़क की स्थिति यह है की बरसात के दिनों में तो सायकल और बाइक से भी चलना मुश्किल होता है।

आम दिनों में भी सड़क में बड़े बड़े गड्ढे होने के कारण एंबुलेंस की सुविधा ग्रामीणों को नहीं मिल पाती है।

यह तो देखने वाली बात होगी कि शासन प्रशासन के द्वारा कब तक विशेष आरक्षित जनजाति के ग्रामीणों को सड़क उपलब्ध कराया जाता है।

गड्ढों में भरी गई मिट्टी कीचड़ में तब्दील बरसात का मौसम शुरू होते ही ग्राम पंचायत की ओर से पुहपुटरा से पंडोपारा के बीच लगभग

तीन किलोमीटर की सड़क मे हुए बड़े-बड़े गड्ढे में मुरूम मिट्टी भरने का कार्य किया गया है। लेकिन बरसात होने के बाद सड़क कीचड़ में तब्दील हो गया है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *