:दिलीप गुप्ता:
सरायपाली :- प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का केज़ुआं रोड स्थित नवीन विश्राम गृह सरायपाली में आगमन हुआ ।अपने रायगढ़ प्रवास के दौरान कुछ देर दीपक बैज नगर में रुके व कॉन्ग्रेसजनो से मुलाकात की । इस अवसर पर विधायक श्रीमती चातुरी नंद के साथ कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया । इस दौरान भेंट मुलाकात कर पार्टी की स्थिति व गतिविधियों पर चर्चा की गई ।

इस अवसर पर राजेंद्र कुमार यादव जिला महामंत्री, मयंक यादव मोंटी, तुषार यादव, अमित सतपथी, अनस खान ,पंकज बीसी ,मोहनलाल भोई, भरत मेश्राम ,दीपक साहू ,तेजराम पटेल, रमीज रजा खान पार्षद,अनिल पटेल, ओम चौहान, जयंत यादव, सुरेश भोई श्रीराम मानिकपुरी, प्रभात पटेल, गोलू मुखेंद्र पटेल सरपंच ,गोपाल अग्रवाल , बीरंची बेताल, सादराम पटेल आदि भारी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे l
