:दिलीप गुप्ता:
सरायपाली : “जनता की बुनियादी ज़रूरतों को पूरा करना मेरी पहली प्राथमिकता है।
पानी, बिजली, सड़क और शिक्षा जैसी सुविधाएँ हर गांव तक पहुँचाना मेरा कर्तव्य है। “
सरायपाली विधायक चातुरी नंद ने ग्राम भंवरपुर में आयोजित पानी टैंकर वितरण
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही।

विधायक चातुरी नंद के मुख्य आतिथ्य में ग्राम भंवरपुर में आज पानी टैंकर वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में कुल 7 ग्राम पंचायतों – बनडबरी, भंवरपुर, ढालम, जमदरहा, हरदा, मोखापुटका एवं बरिहापाली को पानी टैंकर उपलब्ध कराए गए। विधायक चातुरी नंद ने सभी पंचायतों के सरपंचों के उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर पानी टैंकर को रवाना किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक चातुरी नंद ने कहा कि “मेरे क्षेत्र में पानी की समस्या बनी रहती है, गर्मी के दिनों में यह समस्या विकराल रूप ले लेती है। इसी समस्या को देखते हुए क्षेत्र में पानी टैंकर का वितरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज भंवरपुर में पानी टैंकर का वितरण किया जा रहा है। पानी टैंकर वितरण कार्यक्रम के माध्यम से हम ग्रामीणों की वर्षों से चली आ रही समस्या का समाधान कर रहे हैं।”

विधायक चातुरी नंद ने कहा कि “जब मुझे ग्रामीण अंचलों में पेयजल संकट की जानकारी मिली, तभी से मेरा संकल्प था कि इस समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाएगा। आज बनडबरी, भंवरपुर, ढालम, जमदरहा, हरदा, मोखापुटका और बरिहापाली—इन 7 ग्राम पंचायतों को पानी टैंकर सौंपते हुए मुझे संतोष है कि अब यहां की जनता को पीने के पानी की कमी से जूझना नहीं पड़ेगा।”
उन्होंने यह भी कहा कि पानी जीवन का आधार है। यदि पानी की सुविधा समय पर मिलेगी तो स्वास्थ्य, शिक्षा और विकास की अन्य योजनाएँ भी मजबूत होंगी। मेरी यही प्राथमिकता है कि गांव-गांव तक पानी, सड़क, बिजली और शिक्षा की सुविधाएँ पहुँचे।
विधायक नंद ने कहा कि मैं आप सभी से आग्रह करती हूँ कि इन टैंकरों का जिम्मेदारी से उपयोग करें। यह केवल वाहन नहीं है, बल्कि यह आपके स्वास्थ्य और जीवन से जुड़ा साधन है। साथ ही हमें जल संरक्षण और वर्षा जल संचयन पर भी ध्यान देना होगा, ताकि आने वाली पीढ़ियाँ भी सुरक्षित रहें।
उन्होंने कहा कि आज का यह कार्यक्रम केवल टैंकर वितरण का नहीं, बल्कि आपके प्रति मेरे वादे और विश्वास को निभाने का प्रतीक है।
विधायक चातुरी नंद ने उपस्थित सरपंचों एवं ग्रामीणजनों से अपील की कि वे इन टैंकरों का सही उपयोग एवं रखरखाव करें तथा जल संरक्षण का संकल्प लें।
कार्यक्रम के अंत में विधायक चातुरी नंद ने सभी ग्रामवासियों को आश्वस्त किया कि विकास की रफ्तार निरंतर जारी रहेगी और आने वाले समय में अन्य मूलभूत सुविधाओं हेतु भी योजनाएँ लागू की जाएँगी।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत भंवरपुर के सरपंच कृष्ण कुमार सिदार, वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्रवण पटेल, विधायक प्रतिनिधि घसिया सिदार, मेढ़ापाली सरपंच एड पुरुषोत्तम पटेल, लोकनाथ पटेल, सत्या भोई, लीलाकांत पटेल, संत कुमार पटेल, महेंद्र नायक, विक्की वैष्णव और पुरन पटेल मंचासीन रहे।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत बरिहा पाली के सरपंच सावित्री चौधरी, ग्राम मोखापुटका के सरपंच, ग्राम बनडबरी, ढालम, जमदरहा एवं हरदा के सरपंच एवं उनके प्रतिनिधिगण, चंदू चौरसिया, मनोज पटेल, रूपेश वैष्णव, ठंडा राम पटेल, धागराम नायक, अमर प्रताप सिदार, बल्लू पटेल, आशुतोष वैष्णव, प्रकाश साहू, कृष्ण कुमार, डॉ राम प्रसाद नंदा, दिलीप यादव, फारम लाल पटेल, लव पटेल, विद्या सिदार, प्रेम लाल पटेल, पटेल पिंटू चौहान, उपेंद्र पटेल, रूपेश वैष्णव सहित ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।