गायत्री शक्ति पीठ का 51 कुंडीय महायज्ञ 31 दिसंबर से…शक्ति कलश का स्वागत



कार्यक्रम का आयोजन अखिल विश्व गायत्री परिवार की संस्थापिका माता भगवती देवी शर्मा की जन्म शताब्दी वर्ष एवं गायत्री परिवार के संस्थापक आचार्य पंडित श्री राम शर्मा द्वारा प्रज्वलित की गई अखंड दीपक तथा साधना का शताब्दी वर्ष 2026 में पूरा हो रहा है होने के अवसर पर किया जा रहा है.



गायत्री परिवार के परिजनों में ऊर्जा का संचार करने के लिए एवं गुरु देव के विचारों को सप्त सूत्रीय आंदोलन का हिस्सा बनाने के लिए इसमें शिक्षा स्वास्थ्य नारी जागरण स्वावलंबन पर्यावरण संरक्षण व्यसन मुक्ति और साधना को रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से जन जन तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है

इसी कड़ी में शांतिकुंज हरिद्वार से शक्तिकलश को लेकर देव कन्या जागृति (सोनू )देवता रायगढ़ रेल्वे स्टेशन पहुंची स्टेशन पर सरायपाली गायत्री परिवार के परिजनों ने शक्ति कलश का स्वागत किया.

सरिया बरमकेला में भी परिजनों ने शक्ति कलश का दर्शन कर पूजन अर्चन किया सरायपाली के नई मंडी के पास से भजन कीर्तन कर महिलाओं ने शक्तिकलश को बारी बारी से सिर पर रख कर शक्तिपीठ पहुंची शक्ति कलश को गायत्री शक्तिपीठ में स्थापित किया गया है.

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *