नई दिल्ली: शुक्रवार को बॉम्बे हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया। सुरक्षा को देखते हुए न्यायालय परिसर को तुरंत खाली कराया गया।
बार एंड बेंच की रिपोर्ट के मुताबिक, धमकी मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गईं और पूरे इलाके में सघन जांच शुरू कर दी गई।
इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट में भी बम होने की सूचना पर अफरा-तफरी मच गई थी, जिसके बाद वहां भी परिसर को खाली कर सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
फिलहाल पुलिस और बम निरोधक दस्ता जांच में जुटे हुए हैं। धमकी किसने और किस माध्यम से दी, इस पर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।