:राजेश राज गुप्ता:
कोरिया : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा सुशासन के लिए
संकल्पित जिला प्रशासन द्वारा कोरिया जिले में प्रत्येक स्तर पर
संवेदनशीलता से समस्याओं के निराकरण का प्रयास किया जा रहा है।
विगत एक वर्ष में कलेक्टर कार्यालय में आम नागरिकों द्वारा जनदर्शन
में आकर दर्ज कराई गई, शिकायतों का निराकरण गम्भीरता और जवाबदेही से किया गया है।
जिला प्रशासन के द्वारा कलेक्टर कोरिया श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशन और नेतृत्व में प्रत्येक मंगलवार समय सीमा बैठक के बाद आम नागरिकों से संवाद स्थापित किया जाता है। जनदर्शन में शामिल प्रत्येक नागरिक की मांग या समस्या को पूरे ध्यान से सुनकर उसके निराकरण की पहल की जा रही है।

अपनी बात रखने के लिए कलेक्ट्रेट आने वाले प्रत्येक आम नागरिक को किसी भी तरह से असुविधा न हो इसके लिए प्रत्येक जनदर्शन कार्यक्रम प्रायः भूतल में स्थित सभा कक्ष में आयोजित किया जाता है। बुजुर्ग और दिव्यांग जनों को प्राथमिकता देकर सुनने के लिए कलेक्टर कोरिया श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने विशेष निर्देश प्रदान कर रखे हैं। इसके लिए विशेष ध्यान रखा है कि मंगलवार के अतिरिक्त किसी भी दिन यदि कोई दिव्यांग, बुजुर्ग या गंभीर पीड़ित व्यक्ति अपनी बात रखने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में आया हुआ है तो कलेक्टर स्वयं उससे भूतल पर ही आकर संपर्क कर रही हैं।
कलेक्टर कोरिया श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपनी बात रखने के लिए किसी भी कार्यदिवस में कलेक्टर कार्यालय आ सकता है और उनकी मांग और समस्याओं के गुणवत्तापूर्ण समाधान के लिए जिला प्रशासन कोरिया सदैव तत्पर है।