:वतन जायसवाल:
बलौदाबाजार। जिले के कसडोल में कोट के ग्रामीणों गुस्सा फूट पड़ा। सैकड़ों लोग
जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएँ भी शामिल थीं, ने आशु क्रेशर खदान के खिलाफ
नेशनल हाईवे-130B पर चक्का जाम कर दिया। यह प्रदर्शन लगातार चार घंटे से
अधिक समय तक जारी रहा, जिससे हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें
लग गईं और यातायात पूरी तरह ठप हो गया।

धूल और शोर से परेशान ग्रामीण
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि क्रेशर मिल से निकलने वाली धूल और ध्वनि प्रदूषण ने उनका जीना मुश्किल कर दिया है।
यह न केवल स्वास्थ्य पर असर डाल रहा है, बल्कि खेती-किसानी भी प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
कलेक्टरेट से चुनाव बहिष्कार तक
ग्रामीणों ने 3 सितंबर को कलेक्टरेट पहुंचकर अपनी समस्या रखी थी, लेकिन समाधान नहीं मिला। इसके विरोध में उन्होंने पंचायत चुनाव का बहिष्कार कर दिया, जिसके चलते ग्राम कोर्ट में अब तक मतदान नहीं हो पाया है।

पुलिस और ग्रामीणों में झड़प
चक्का जाम के दौरान स्थिति तब बिगड़ गई जब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाने की कोशिश की। इस दौरान महिलाओं के साथ झूमा-झटकी की नौबत आ गई और ग्रामीणों ने पुलिस बैरिकेड्स तोड़ते हुए हड़हा चौक तक रैली निकाल दी। फिलहाल, पुलिस बल मौके पर तैनात है और हालात को नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है।

वहीं बताया गया है कि प्रशासन ने क्रेशर प्लांट को सील कर दिया है.

वहीं बताया गया है कि प्रशासन ने क्रेशर प्लांट को सील कर दिया है.

