मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज बस्तर प्रवास पर है. सीएम साय ने इस
दौरान बस्तर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण भी किया.
उनके साथ मंत्री केदार कश्यप और टंक राम वर्मा भी मौजूद थे.
निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने बस्तर, बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा के अधिकारियों के साथ बैठक कर राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की।
प्रशासन ने प्रभावित लोगों के लिए राहत शिविर स्थापित किए हैं, जहां भोजन और चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। साथ ही डोनेशन के माध्यम से कपड़े एकत्र कर उनका वितरण भी किया जा रहा है। रोटरी क्लब के सदस्यों और जनप्रतिनिधियों ने भी राहत सामग्री प्रदान की है।
नीतीश वर्मा ने बताया कि अब तक लगभग 100 से अधिक परिवार प्रभावित हुए हैं। इनमें से 22 मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गए हैं, जबकि कई अन्य को आंशिक क्षति पहुंची है।