सीएस के एक्सटेंशन की लंबी परंपरा, अमिताभ जैन फिर लाभान्वित होंगे?

विशेष संवाददाता
रायपुर।
वैसे तो डीओपीटी के नियम के अनुसार किसी राज्य के मुख्य सचिव को सेवानिवृत्ति के पश्चात 3 से 6 माह का अधिकतम एक्सटेंशन दिया जा सकता है। किन्तु यदि केंद्र सरकार चाहे जैसा की इस समय दिखाई दे रहा है। यह एक्सटेंशन एक से दो साल का भी कर सकती है। छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन जिन्हें 3 माह का एक्सटेंशन मिला हुआ है और जिसकी अवधि अगले माह समाप्त हो रही है, केंद्र सरकार की इस परंपरा से लाभांवित हो सकते है। केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव को दो साल की सेवावृद्धि दी। इसी तरह मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग जैन को एक वर्ष की सेवावृद्धि दी। इसी कड़ी में हरियाणा, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिवों की भी एक एक साल का एक्सटेंशन मिला। वैसे विपक्षी दल केंद्र सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाते हैं। किन्तु ममता बैनर्जी के प्रस्ताव पर पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार के प्रस्ताव पर वहां के मुख्यमंत्री को भी एक-एल साल का एक्सटेंशन मिला। ये अलग बात है कि यदि भाजपा शासित राज्य के मुख्यमंत्री अपने चहेते अधिकारी को चीफ सेक्रेटरी बनाना चाहे तो केंद्र अपनी ओर से रातों-रात प्रस्ताव मंगाकर अपनी पसंद के चीफ सेक्रेटरी को भेज देती है या मौजूदा चीफ सेक्रेटरी को एक्सटेंशन दे देती है। मध्यप्रदेश में 30 सितंबर को वीरा राणा रिटायर्ड हो रही थी। राज्य सरकार की ओर से राजेश राजौरा की ताजपोशी की तैयारी भी कर ली गई थी किन्तु केंद्र से ताबड़तोड़ में प्रस्ताव मंगाकर दिल्ली में प्रतिनियुक्ति पर कार्य कर रहे मध्यप्रदेश कैडर के अधिकारी अनुराग जैन को चीफ सेक्रेटरी बना दिया गया। सेवानिवृत्ति के 11 माह तक चीफ सेक्रेटरी रहने के उपरांत उन्हें एक साल का एक्सटेंशन मिला गया। लगभग यही कहानी छत्तीसगढ़ की है। यहां अमिताभ जैन की बिदाई लगभग हो ही गई थी। मनोज पिंगुआ की ताजपोशी तय की गई। इसी बीच केंद्र से प्रस्ताव मंगवाकर अमिताभ जैन को तीन माह का एक्सटेंशन दे दिया गया। अब चर्चा इस एक्सटेंशन के विस्तार की है।

छत्तीसगढ़ में रेणुजी पिल्ले 1991 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी हैं। सुब्रत साहू 1992 के आईएएस हैं। उसके बाद रिर्चा शर्मा, निधि छिब्बर विकासशील, मनोज पिंगुआ भी मुख्य सचिव की लाईन में लगे हुए हंै। पर मालूम नहीं ये लाईन कब क्लियर होगी और किसकी क्लियर होगी।

तीन माह पूर्व जुलाई में मिले एक्सटेंशन पर चल रहे मुख्य सचिव अमिताभ जैन अभी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ 10 दिनों की जापान और कोरिया की यात्रा करके लौटे हैं। इस बार एक्सटेंशन 3 माह से लेकर 1 साल तक के लिए मिल सकता है। बहुत सारे लोगों को पड़ोसी पूर्ववर्ती राज्य मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग जैन तथा अन्य राज्यों के एक्सटेंशन को देखते हुए ऐसा लगता है वैसे भी छवि के अधिकारी हंै जिनका मूलमंत्र ना काहू से दोस्ती ना काहू से बैर…है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *