गौ मांस काटते युवती का वीडियो वायरल : गौ रक्षक और स्थानीय लोगों का हंगामा, क्षेत्र में तनाव की स्थिति

बिलासपुर। जिले में गणेश चतुर्थी के दिन गौ मांस काटते युवती का एक वीडियो सामने आया है। वायरल वीडियो के बाद गौ रक्षक और स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया। कार्यकर्ताओं के पहुंचते ही आरोपियों ने उन पर लाठी डंडे से हमला कर दिया। जिससे क्षेत्र में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने 4 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. उधर, पुलिस ने आरोपी युवती को हिरासत में ले लिया है। पूरा मामला बिल्हा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, विरोध-प्रदर्शन के दौरान स्थानीय गौ-रक्षक युवकों के विरोध में मोहल्ले वाले भी सामने आ गए। उन्होंने विवाद शुरू कर दिया। लाठी-डंडे और हथियार लेकर आए मोहल्ले वालों ने युवकों पर हमला शुरू कर दिया। इस हमले में 4 युवक बुरी तरह से घायल हो गए। जिसके बाद गौ रक्षकों का आक्रोश भड़क गया। वहां लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई।

इधर, एसएसपी रजनेश सिंह को जब इस घटना की जानकारी हुई, तब सकरी, हिर्री, चकरभाठा थाने से अतिरिक्त बल भेजकर स्थिति को नियंत्रित करने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अफसरों ने गौ रक्षकों को समझाइश देकर शांत कराया। वहीं, गौ रक्षकों को मौके से थाने लेकर गए। जिसके बाद शाम को मामला शांत हुआ। पुलिस ने बताया कि, गौ रक्षकों की शिकायत पर मामले में केस दर्ज किया गया है। युवती समेत कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *