अहमदाबाद: अपहरण के बाद युवक की बीच सड़क पर हत्या, हमले का वीडियो वायरल

Crime Latest News :


अहमदाबाद। शहर में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। कागडापीठ इलाके से नितिन पटनी नामक युवक का अपहरण कर मेघाणीनगर ले जाकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोपियों ने बीच सड़क पर नितिन पर धारदार हथियारों से हमला किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बीच सड़क पर हमला, लोग बने मूकदर्शक

वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि 7 से 8 लोग नितिन पटनी को बीच सड़क पर पीट रहे हैं। सभी के हाथों में धारदार हथियार हैं। पिटाई के दौरान जब नितिन जमीन पर गिर जाता है, तब आरोपी उस पर लगातार वार करते हैं। हैरानी की बात यह है कि वहां से गुजर रहे लोग तमाशबीन बने रहे और किसी ने भी पीड़ित को बचाने की हिम्मत नहीं की।

पुलिस की कार्रवाई

मामले में पुलिस ने अब तक 7 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इनमें से 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि 4 फरार आरोपियों की तलाश के लिए 5 विशेष टीमें गठित की गई हैं।

अपहरण से हत्या तक की पूरी घटना

डिवीजन एसीपी युवराजसिंह गोहिल के अनुसार, शुक्रवार को कागडापीठ थाना क्षेत्र से नितिन पटनी का अपहरण हुआ था। वह सफल-3 में नौकरी करता था। पुलिस को अपहरण की सूचना मिली, जांच में सामने आया कि नितिन को मेघाणीनगर ले जाया गया। वहीं, बीच सड़क पर अपहरणकर्ताओं ने उसकी बेरहमी से पिटाई की और धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी।


Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *