:अनूप वर्मा:
चारामा छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारी अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर 18 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं, प्रदेश भर के 16000 एनएचएम कर्मचारियों एवं चारामा ब्लॉक के लगभग 85 एनएचएम कर्मचारी हड़ताल में शामिल हैं। जिससे पूरे प्रदेश सहित विकासखंड में भी स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित है,आंदोलन के कारण प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा गई है.

ब्लॉक के स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा हड़ताल के पांचवे दिन अपने विरोध का प्रदर्शन करते हुए संविदा प्रथा का शव यात्रा निकली गयी, शव यात्रा धरना स्थल समता रंग मंच से प्रारम्भ कर सदर बाजार होते हुए कोरर चौक पहुंची, जहां पर संविदा प्रथा का पुतला दहन कर प्रदर्शन किया गया।
संघ ने शव यात्रा निकाल कर नारे लगाते हुए संविदा प्रथा बंद करो के नारों के साथ अपनी जायज मांगों को पूरा करने की सरकार से अपील की। कई बार संघ के द्वारा मुख्यमंत्री,स्वास्थ्य मंत्री एवं विधायक जनों के समक्ष अपनी मांगों को रखा गया,

लेकिन उनके द्वारा हर बार उनकी मांगों का अनदेखी की गई,जिसकी वजह से प्रदेश के 16000 एनएचएम स्वास्थ्य कर्मचारी अनिश्चितकालीन आंदोलन करने के लिए विवश हो गए।
एनएचएम कर्मियों ने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी यह अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी रहेगी।

इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र कांगे,डॉ उपासना खरे ,बीपीएम देव सारस्वत, दिलीप साहू ,नरेंद्र जैन ,समीक्षा सिंग , दीपक दर्रो,डॉ विनोद पटेल,डॉ पम्मी शर्मा, सी एच ओ पूजा ओझा,स्वाति टांडिया, दीप्ती जुर्री, फाल्गुनी देवांगन,समेत चारामा ब्लॉक संघ के समस्त एनएचएम कर्मचारी एवं अधिकारी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।