रजत जयंती… आंगनबाड़ी केन्द्रों में बताए गए पोषण आहार के महत्व


पोषण मेले के दौरान शिशुओं के अभिभावकों को पौष्टिक आहार, संतुलित भोजन, आयरन एवं विटामिन युक्त खाद्य सामग्री तथा गर्भवती माताओं के लिए पोषण आहार की प्रदर्शनी कर पोषण के महत्व की जानकारी दी गई। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं ने विभिन्न प्रदर्शनी स्टॉलों के माध्यम से हरी सब्जियों, दाल, अनाज, फल एवं दुग्धजन्य पदार्थों के लाभ की विस्तृत जानकारी दीं।

रजत जयंती महोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर विलास भोसकर, जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार अग्रवाल, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी जे.आर. प्रधान सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी परामर्श सत्र भी आयोजित किए गए, जिसमें अभिभावकों को बच्चों के लिए घर में उपलब्ध स्थानीय खाद्य सामग्री से संतुलित आहार बनाने के सरल उपाय बताए गए। साथ ही कुपोषण की रोकथाम और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने पर विशेष जोर दिया गया।

इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पोषण मेले का मुख्य उद्देश्य जन-जागरूकता बढ़ाना, बच्चों के कुपोषण को रोकना तथा माताओं को स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी सही जानकारी उपलब्ध कराना है।

रजत महोत्सव के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में लोगों ने न केवल पोषण संबंधी जानकारियां प्राप्त कीं बल्कि पोषणयुक्त व्यंजन चखकर संतुलित आहार की महत्ता को भी जाना

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *