Teej Festival: छत्तीसगढ़ी ब्राम्हण महिला समाज ने मनाया तीज उत्सव…भगवान शिव पार्वती को किया नमन

कार्यक्रम का शुभारंभ शिव पार्वती के तैल्यचित्र का पूजा अर्चना कर किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में पलक दुबे ने गणेश वंदना के नृत्य के साथ मंचीय कार्यक्रम प्रारंभ किया। तत्पश्चात् शेफाली तिवारी, आर्चना शर्मा,शेफाली द्वारा छत्तीसगढ़ी नृत्य, रिचा, स्वाती ने फिल्मी गीत पर तथा पलक दुबे एवं भूमि मिश्रा ने तीज गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया।

शैल पाडेण्य, शोभा ने मनमोहक हास्य प्रहसन से सबका दिल जीत लिया। अर्चना मिश्रा ने राधा कृष्णा पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया।

अर्चना चौबे, आरती दीवन, सरोज शर्मा, अनीता चौबे, शैल पाण्डेय, बबली त्रिपाठी , जंयती शर्मा, सरिता मिश्रा, स्वती तिवारी, सरला दुबे, रश्मि मिश्रा, रजनी दुबे, रिचा, अर्चना शर्मा, शेफाली तिवारी स्वीटी मिश्रा ने सीता स्वयंवर की शानदार नृत्य नाटिका प्रस्तुत किए।

अनुपमा एवं मनीषा द्वारा खिलाये गये खेल प्रतियोगिता सभी के लिये रोचक रहा कार्यक्रम का संचालन जंयती शर्मा ने किया। कमला तिवारी,वंदना शर्मा,सुनीता शर्मा,एवं मंजूषा शर्मा का सहयोग सराहनीय रहा है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *