छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ के बैनर तले संविदा स्वास्थ्यकर्मी अनिश्चितकालीन आज से हड़ताल पर रहेंगे. प्रदेशभर के 16,000 हजार से ज्यादा
एनएचएम कर्मचारी इस आंदोलन में शामिल होंगे.
प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अमित कुमार मिरी ने कहा कि सरकार की बेरुखी और अड़ियल रवैये से आक्रोशित होकर इस बार कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का निर्णय लिया है. 15 अगस्त तक सरकार की ओर से हमारी 10 सूत्रीय मांगों पर ठोस निर्णय नहीं लिया गया हैं, जिसके चलते अब 18 अगस्त 2025 से प्रदेशभर के 16,000 से अधिक कर्मचारी कामबंद, कलमबंद हड़ताल करेंगे।
उनके हड़ताल से विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई (SNCU) , फिजियोथेरेपी विभाग, स्पर्श क्लीनिक (मानसिक रोग विभाग),जिला शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र(DEIC)समेत सभी आपातकालीन सेवा बंद रहेगा.