:दिलीप गुप्ता:
सरायपाली :-गौरवपथ और नाली निर्माण में भारी अनियमितता व भ्रष्टाचार के साथ ही घटिया निर्माण कार्य किये जाने की आये दिन प्रतिदिन शिकायतें आती रही हैं । इसके चलते नगरवासी बहुत ही अधिक हलाकान व परेशान हैं ।
नगरपालिका द्वारा ठेकेदार के माध्यम लगभग 41 करोड़ का गौरवपथ बनाया जा रहा है जो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है । सबसे अधिक शिकायतें प्रारम्भ से ही नाली निर्माण को लेकर ही रही है ।

इस कड़ी में आज एक उदाहरण और जुड़ गया । बीती रात भारत पेट्रोलियम के सामने एक ट्रके जो कि ओव्हर लोड थी वह किनारे खड़ी करते समय नाली के अंदर पीछे का चक्का नाली के स्लैब को तोड़ते हुवे नाली में धंस गई ।
इस तरह की अनेक शिकायते पूर्व में भी आ चुकी है । ज्ञातव्य हो की गौरवपथ निर्माण में घटिया नाली निर्माण , अनियमितता व भ्रष्टाचार के चलते नगरपालिका पर उंगली उठाने लग गई है ।

नगर की बहुप्रतीक्षित इस योजना के लिए नगरवासियो ने काफी प्रयास किया था जिसे कांग्रेस सरकार द्वारा पुरा किया था पर भाजपा की सरकार बनते ही सिर्फ भ्रष्टाचार व भ्रष्टाचार की शिकायतों का अंबार लगा हुआ है ।
जिस तरह से लगातार शिकायतें आ रही है व सभी निर्माण कार्यो में घटिया निर्माण कार्य किये जाने से नगरवासियो में भी भारी आक्रोश है ।
इसी तरह कुछ दिन पहले ही अटल परिसर के पास गड्ढे में एक ट्रक फंस गई जिसे भारी मुश्किलों के बाद निकाला गया था ।
