Agri News: अब छत्तीसगढ़ में भी अनोखे वृक्ष ‘मिलिया दुबिया’ का हो रहा रोपण…मानव और मवेशियों को संक्रमण से बचाता है पेड़

एग्रोफॉरेस्ट्री की दुनिया में ‘मिलिया दुबिया’ के नाम से पहचानी जाती है यह प्रजाति। सबसे तेज बढ़वार लेने वाला यह वानिकी वृक्ष अब रोपण के लिए तैयार है वन विभाग की रोपणियों और निजी नर्सरियों में। महत्वपूर्ण इसलिए क्योंकि फार्म हाउस और सब्जी बाड़ियों के अलावा कॉलोनियों में रोपण बड़ी संख्या में हो रहे हैं।


3 साल में 30 फीट

‘मिलिया दुबिया’ एग्रोफॉरेस्ट्री के क्षेत्र में अपनी असाधारण वृद्धि दर के लिए जाना जाता है। 3 साल में 30 फीट तक की ऊंचाई हासिल कर लेने वाली यह प्रजाति 30 से 35 डिग्री सेल्सियस तापमान में भी शानदार बढ़वार लेती है। अपनी इस विशेषता की वजह से ही ‘मिलिया दुबिया’ तटीय क्षेत्रों में रोपण का दायरा बढ़ा रहा है।


इसलिए मेड़ों में रोपण

नीम की पत्तियों की तरह दिखने वाली मिलिया दुबिया की पत्तियां मवेशियों के लिए आदर्श चारा तो हैं ही, साथ ही इनमें कीट प्रकोप को रोकने के भी असाधारण गुणों का खुलासा हुआ है। यही वजह है कि इसका रोपण मेड़ों में करने की सलाह वानिकी वैज्ञानिक दे रहे हैं। दिलचस्प इसलिए क्योंकि यह मानव और मवेशियों को संक्रमण से बचाते हैं।


बनती हैं यह सामग्री

परिपक्व मिलिया दुबिया की लकड़ियों की डिमांड मैच बॉक्स, पैकिंग बॉक्स और सिगार बॉक्स निर्माता इकाइयों से रहती है। इसके अलावा पेंसिल और कृषि उपकरण बनाने वाले कारखाने भी बड़ी मात्रा में खरीदी करते हैं। सबसे ज्यादा खरीदी समुद्री नाव बनाने वाली क्या करती है क्योंकि नाव के आउट रिगर इससे ही बनते हैं।


इन राज्यों में सबसे ज्यादा

मिलिया दुबिया पर हुए अनुसंधान और परिणाम के बाद तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में वृहद स्तर पर इस प्रजाति के पौधों का रोपण किया जा रहा है। तटीय क्षेत्रों में जैसी बढ़वार देखी जा रही है, उसके बाद अपने छत्तीसगढ़ में भी इसके पौधे न केवल रोपणियों और नर्सरियों में मिल रहे हैं बल्कि रोपण भी हो रहा है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *