सोशल मीडिया में जशपुर जिले के एक युवक का शिकायती पत्र तेजी से वायरल हो रहा है. इस पत्र को एक ग्रामीण युवक ने कलेक्टर के नाम लिखा है.
साथ ही उसने भारत सरकार को चेतावनी दी है कि उसकी मांग पर कार्रवाई नही हुई तो वह भारत सरकार को चैन से सोने नही देगा.

लोढ़ेना गांव के रहने वाले युवक ने पत्र लिखा है कि उसके डार्लिंग का भाई उसके दोस्त को मानता है लेकिन उसको नही मानता है वह भारत सरकार से इसकी जांच की मांग कर रहा है. युवक ने आगे लिखा कि यदि जांच नही होती तो सरकार को चैन से सोने नही देगा.
युवक के इस इस शिकायती पत्र में कलेक्टर कार्यालय की भी मोहर लगी है