Social Media War: कांग्रेस और भाजपा में सोशल वार जारी… बंदर का जवाब कुत्ते से

कांग्रेस के ऑफिसियल X हैंडल से बुधवार 6 अगस्त की शाम सुबह 10 बजकर 55 मिनट को एक पोस्ट होता है. जिसमें कांग्रेस ने लिखा है-:  जमुरे! बता कितने पेड़ लगाया मां के नाम और कितने पेड़ काटने की तैयारी है मालिक के नाम ?

इसके साथ ही एक कार्टून  भी शेयर किया जिसमें एक मदारी जो उघोगपति अडानी की तरह नजर आ रहा है वह एक बंदर को नचा रहा है जिसे छत्तीसगढ़ के सीएम की तरह बनाया गया है. मदारी कहता है जमूरे तमनार दिया अब हसदेव एक्सटेंशन भी देदे जिस पर बंदर कहता है जो हुकुम मेरे आका

कांग्रेस के इस पोस्ट के बाद बीजेपी ने जोरदार पलटवार किया. 6 अगस्त की देर रात 10 बजकर 22 मिनट को बीजेपी ने अपने ऑफिसियल X हैंडल पर पोस्ट किया.  और लिखा जिस भाषा में बात करोगे उसी भाषा में जवाब मिलेगा. बीजेपी के इस कार्टून पोस्ट में कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे है. और उन्होने टेबल पर पैर रखा है . जिस टेबल पर उनका पैर है उसमें बिस्किट से भरी प्लेट रखी है बगल में एक कुत्ता भी है. ठीक इसी तरह सामने एक और कुत्ता है जो राहुल गांधी के जुते चाट रहा है. इसे कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री की तरह दिखाया गया है.

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *