मंडी के जर्जर गौशाला में अतिक्रमण…मंडी प्रशासन बेख़बर…निजी व्यवसाय के लिए हो रहा उपयोग


मंडी प्रशासन की लापरवाही के चलते मंडी की जगह को पहले कपड़ा लगाकर घेर दिया जाता है फिर धीरे से अवैध निर्माण कर लिया जाता है । कई अतिक्रमणकारियों ने तो बड़ी बड़ी जगहों को कब्जा कर लिया गया है । अभी वर्षो पूर्व मंडी द्वारा वर्षो पूर्व दुर्गा मंदिर के पास गौ शाला का निर्माण किया गया था ।किंतु उपयोग में नही लाने व देख रेख के अभाव में वह पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था ।

इसके शेड , लोहे व चादर कहाँ है इसकी कोई जानकारी नही है । वही अभी इस जगह को कुछ लोग कुछ स्थानो पर प्लास्टिक से घेर कर दुकान कर रहे हैं जिन्हें बाद में हटाया जाना मुश्किल होगा । इसलिए मंडी प्रशासन को इस पर तत्काल कार्यवाही करनी चाहिए ।


इस संबंध में मंदी सचिव खीरबन सिंह ध्रुव को जानकारी दिए जाने के बाद उन्होंने बताया कि इसे संज्ञान में लेकर आगे की कार्यवाही की जायेगी ।
इस सम्बन्ध में हिन्दू संगठन से जुड़े कुछ संगठन पदाधिकारियों ने बताया कि वे इस संबंध में एसडीएम व मंडी प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर शीघ्र ही अतिक्रमण को हटाकर उक्त गौशाला को संगठन को सौंपे जाने की मांग करेगा ।


बजरंगदल व विश्वहिंदू परिषद के मयंक पाणिग्राही , विकास महापात्र , गुड्डू जायसवाल , राजु सहारा तथा राम राज परिवार के मयंक शर्मा , योगेश शर्मा , सुधीर , आशीष आदि ने बताया कि उक्त भूमि मंडी की संपत्ति है वहां मंडी बोर्ड द्वारा गौशाला का निर्माण किया गया था जो अब अतिक्रमण की चपेट में हैं ।

कल एसडीएम व मंडी प्रशासन को ज्ञापन देकर उक्त गौशाला को जब पूरी तरह नष्ट हो चुका है उसे हमे प्रदान किया जाए ताकि हम सड़क व अन्य दुर्घटनाओ में घायल मवेशियों के निशुल्क उपचारबकिये जाने के साथ ही बीमार व असहाय मवेशियों को रखकर उनकी सेवा कर सकेंगे । अधिकारियों से मांग की जायेगी की तत्काल प्रभाव से उक्त गौशाला में ह्यो रहे अतिक्रमणों को खाली कराकर संगठन को उपलब्ध कराया जाये । यदि प्रशासन इसे स्वीकार नही करता है तो आगे के आंदोलन पर विचार किया जायेगा ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *