नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। कांग्रेस की सांसद सुधा रामकृष्णन की सोमवार सुबह चाणक्यपुरी इलाके में चेन छीन ली गई। यह घटना तब हुई जब वह सुबह की सैर पर निकली हुई थीं। तमिलनाडु के मयिलादुथुराई से सांसद रामकृष्णन ने इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र भी लिखा है।
कैसे हुई घटना?
सुधा रामकृष्णन ने बताया कि सुबह करीब 6:15 बजे वह अपनी साथी सांसद (डीएमके की रजती) के साथ चाणक्यपुरी के पोलिश दूतावास के पास टहल रही थीं। तभी एक स्कूटर सवार ने उनकी तरफ आकर अचानक उनकी सोने की चेन छीन ली। हमलावर ने हेलमेट पहन रखा था, जिससे उसका चेहरा छिपा हुआ था।
- गर्दन पर चोट: चेन छीनते समय सांसद की गर्दन पर खरोंच आई और उनका कपड़ा भी फट गया।
- पुलिस ने दर्ज किया मामला: दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज किया है।

सुरक्षा बढ़ाने की मांग
सांसद ने गृह मंत्री को लिखे पत्र में कहा, “यह घटना दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठाती है। चाणक्यपुरी एक संवेदनशील इलाका है, जहां कई विदेशी दूतावास और वीवीआईपी रहते हैं। ऐसे में यहां सुरक्षा और सख्त होनी चाहिए।”
पुलिस की कार्रवाई
- सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।
- आसपास के इलाकों में गश्त बढ़ाई गई है।
- तमिलनाडु भवन के आसपास अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
दिल्ली में बढ़ती अपराधिक घटनाएं
यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब दिल्ली में चोरी, लूटपाट और सड़क अपराधों के मामले बढ़ रहे हैं। पिछले कुछ महीनों में कई हाई-प्रोफाइल केस सामने आए हैं, जिससे आम नागरिकों के साथ-साथ सार्वजनिक व्यक्तियों की सुरक्षा भी चिंता का विषय बन गई है।
अब सवाल यह है कि क्या राजधानी दिल्ली अब सुरक्षित नहीं रही? जब एक सांसद भी सुबह-सवेरे सड़क पर असुरक्षित महसूस करे, तो आम आदमी की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है।