:रामनारायण गौतम:
सक्ती: रायपुर में आयोजित कौशल महोत्सव में जिंदल वर्ल्ड स्कूल, सक्ती की छात्राओं ने भरतनाट्यम और शास्त्रीय नृत्य में शानदार प्रदर्शन कर जूनियर और सीनियर दोनों श्रेणियों में चैम्पियनशिप का खिताब जीता।

जूनियर टीम में निकोल अग्रवाल, वेदिका राठौर, काव्या उरांव, समीक्षा अग्रवाल और शिवन्या जायसवाल शामिल थीं, जबकि सीनियर टीम में चेतन्या सिदार, भावना श्रीवास, मन्यता साहू, तानी यादव, आकांक्षा भारद्वाज, अर्पिता उरांव और आद्या यादव ने हिस्सा लिया।

स्कूल के डायरेक्टर ऋषभ अग्रवाल और प्रिंसिपल वेंकट ने इसे गर्व का क्षण बताते हुए छात्रों और शिक्षकों की मेहनत की सराहना की। यह उपलब्धि जिंदल वर्ल्ड स्कूल की प्रतिभा, समर्पण और रचनात्मकता का प्रमाण है जिसने एक बार फिर सक्ती का नाम रोशन किया है।
