प्रयोगशाला परिचारक की लिखित भर्ती परीक्षा संपन्न…954 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित

जिले में बनाए गए थे 14 परीक्षा केंद्र
परीक्षा के सफल संचालन हेतु सरगुजा जिले में कुल 14 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए थे। राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, शासकीय राजमोहिनी देवी कन्या महाविद्यालय, शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज सहित प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों में यह परीक्षा आयोजित हुई। सर्वाधिक उपस्थिति शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज (428 अभ्यर्थी) में दर्ज की गई।

प्रशासन रहा सतर्क, व्यवस्था रही चाक-चौबंद
परीक्षा की गोपनीयता एवं पारदर्शिता बनाए रखने हेतु जिला प्रशासन द्वारा विशेष निगरानी रखी गई। प्रत्येक केंद्र पर नियुक्त केंद्राध्यक्षों एवं पर्यवेक्षक अधिकारियों ने समय पर स्ट्रॉन्ग रूम से गोपनीय सामग्री प्राप्त कर परीक्षा केंद्रों में पहुंचाई और उत्तरपुस्तिकाएं परीक्षा के पश्चात निर्धारित स्थान पर जमा करवाईं।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *