गौरवपथ में आखिर क्यों किया जा रहा आड़ी तिरछी नाली का निर्माण…दुकानदार भी उतने ही जिम्मेदार

नाली का निर्माण सीधा बन सके इसके लिए वे दुकानों के सामने अवैध रूप से बनाये गए पाटो , सीढ़ियों व परछी को तोड़ना व छोड़ना भी नही चाहते जिसकी वजह से ठेकेदार को मजबूरन उक्त जगह को छोड़कर नाली बनानी पड़ रही है जिसके चलते नाली का निर्माण सीधा न होकर आड़ी तिरछी बन रही है । लक्ष्य ज्वेलर्स के सामने बनाई गई नाली को इतना तिरछा बना दिया गया है कि वह सड़क तक पहुंच गई है । सबसे अधिक शिकायत व परेशानी अग्रसेन चौक से जयस्तंभ चौक व उसके आगे बन रही नालियों में आ रही है निहायत ही घटिया व स्तरहीन नाली निर्माण होने के कारण व्यवसायियों द्वारा काम भी रुकवा दिया गया था । धरम वस्त्रालय से लक्ष्मी ज्वेलर्स की दुकान के आगे तक बन रही नाली अभी तक बनने वाली सबसे घटिया निर्माण की प्रतीक है ।


अभी भरतलाल कपड़ा दुकान के सामने नाली का निर्माण किया जा रहा है जो मुश्किल से 2 इंच भी मोटी दीवार नही बनाई गई है । मिट्टी दीवार से ही क्रांकरिकरण कर दिया जा रहा है इससे यह नाली कितने दिन टिकेगी यह कहा नही जा सकता । धरम वस्त्रालय से बनने वाली नाली के आगे ट्रांसफार्मर के पास से लेकर अभी लक्ष्मी ज्वेलर्स तक जो नाली बनी है वह सर्वाधिक आड़ी तिरछी बनाई गई है ।

इसका प्रमुख कारण इस लाइन की नाली संचेती फैंसी , आशीर्वाद ज्वेलर्स , मनीष ज्वेलर्स , प्रदीप फैंसी , सुशील फैंसी , भवानी स्टोर्स , माणिक स्टोर , शिवानी स्वीट्स , गुप्ता बूट हाउस व लक्ष्मी ज्वेलर्स से होकर गुजरती है । इन सभी दुकानदारों द्वारा नाली निर्माण में आने वाली स्थान जिनमे पाटा , सीढ़ी व परछी बनी है को नही हटाने के कारण नाली सीधी नही बन पाई ।

संभवत आडी तिरछी नाली से होने वाली परेशानियों को नगरपालिका व ठेकेदार द्वारा इन दुकानदारों को या तो अवगत नही कराया गया होगा या फिर ये दुकानदार सहमत नही हुवे होंगे । वैसे यदि इन दुकानदारों ने प्रस्ताव नही माना होगा तो आने वाले समय मे इन नालियों से होने वाली परेशानियों को उन्हें स्वयं को भुगतना होगा । इसके बावजूद यदि किसी के भी गलती या थोड़ी जगह नाली के लिए नही छोड़े जाने से भविष्य में परेशानियों का सामना सभी को करना पड़ेगा ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *