दिपेश रोहिला
Pathalgaon Latest News : मुख्य द्वार को घेर कर लगाए जा रहे ठेले,
प्रतीक्षालय की शोभा घटा रहा वाटर मशीन
देर रात्रि तक बस स्टैंड की दुकानों को ना खोलने पूर्व में प्रशासन द्वारा दी जा चुकी हिदायत
Related News
Pathalgaon Latest News : पत्थलगांव। इन दिनों पत्थलगांव का यात्री प्रतीक्षालय का मुख्य द्वार का यात्रियों को पता ही नहीं चल पा रहा है कि अंदर की ओर कहां से जाना है। और यहां प्रतीक्षालय के सामने ही कई ठेलें एवं अस्थाई लोहे से निर्मित ठेला को चलाया जा रहा है।
दरअसल यहां आने वाले यात्रियों को भारी समस्याओं से जूझने को विवश होना पड़ रहा है। इतना ही नहीं कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा यात्री प्रतीक्षालय में मोबाइल पर लुडो का खेल दांव लगाकर खेलते भी देखा जा सकता है एवं मादक पदार्थ गांजे एवं अन्य नशा भी यहां किया जा रहा है।
पत्थलगांव पुलिस द्वारा इन पर निगरानी किए जाने के बावजूद भी जिद्दी किस्म के लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे। जिससे यहां आने वाली सभ्रांत परिवार की महिलाओं को खड़े होने पर भी असहजता महसूस हो रही है।
यहां कई प्रकार की परेशानियों से जूझ रहे लोगों का कहना है कि प्रतीक्षालय के मुख्य द्वार पर लगे वाटर मशीन से विद्युत प्रवाहित हो रहा था जिससे 4 से 5 लोग कई बार करंट की चपेट में आ चुके हैं। हालांकि बिजली विभाग द्वारा वाटर मशीन में लगे वायर को काट दिए जाने के बाद अब विद्युत प्रवाहित नहीं हो रहा। उनका कहना है कि प्रतीक्षालय के मुख्य द्वार पर लगे वाटर मशीन को बस स्टैंड पर ही अन्यत्र किया जाने की जरूरत है।
Pathalgaon Latest News : आपको बताते चलूं कि यहां आए धर्मेंद्र यादव,नागेंद्र महंत,समीर खान,मुस्तहाब खान,अमित कुमार का कहना है कि प्रतीक्षालय में कुछ वर्षों पूर्व सीसीटीवी कैमरे की सुविधा थी मगर अब वह बंद पड़ा हुआ है।
इन्होंने हमें बताया कि मुख्य द्वार को स्वच्छ किए जाने के साथ-साथ संबंधित विभाग को तत्काल सीसीटीवी ठीक कराए जाने का निवेदन करते है जिससे कि यहां आने जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना न करना पड़ सके।
शहर के कई सार्वजनिक स्थलों पर चल रहा 52 पत्तियों का खेल
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहर के कई सार्वजनिक जगहों पर लोगों को 52 पत्तियों पर दांव आजमाया जाता देखा जा सकता है। जिससे विद्यालयों की छुट्टी के वक्त यहां सड़कों से गुजरने वाले छात्रों पर आने वाले दिनों में इसका बुरा असर पड़ सकता है। वहीं सूत्रों कि माने तो इन जिद्दी किस्म के लोगों पर कड़ी कार्यवाई किया जाना चाहिए।
देर रात्रि तक पत्थलगांव बस स्टैंड की दुकानों को ना खोलने की पूर्व में प्रशासन द्वारा दी गई थी हिदायत
Pathalgaon Latest News : वहीं पूर्व में भी प्रशासन द्वारा बस स्टैंड के दुकानदारों को देर रात्रि तक दुकानें ना खोलने की पुलिस प्रशासन द्वारा हिदायत दी जा चुकी है। इसके बावजूद अब फिर रात्रि 12 बजे तक कई दुकानें खुली होने पर बस स्टैंड में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा होता है,
जिसे लेकर पुलिस विभाग द्वारा प्रतिदिन देर रात्रि तक गस्त भी की जा रही है, लोगों का कहना है कि पूर्व की भांति यहां देर रात तक दुकान खोलने वाले दुकानदारों के लिए समय तय किया जाना चाहिए।
वही जशपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी से जब हमने बात की तो उन्होंने कहा कि जशपुर जिले के सभी थाना चौकियों को निर्देश दिए गए थे जिसके बाद पुलिस द्वारा जिले भर में अभियान चलाकर मुसाफिरों,कई बसों होटलों,एवं लॉज की सघन चेकिंग की जा रही है और संदिग्ध व्यक्तियों को भी चेक किया जा रहा है,
उन्होंने कहा है कि पत्थलगांव बस स्टैंड में देर रात्रि तक दुकान खुले पाए जाने और सामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगे होने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
जब पत्थलगांव सीएमओ जावेद खान से बात की गई तो उन्होंने कहा कि प्रतिक्षालय समीप जिस प्रकार मुख्य द्वार को घेर कर प्रतिदिन ठेले लगाए जा रहे है उनकी जांच की जाएगी एवं वाटर मशीन को बस स्टैंड में ही कहीं अन्यत्र किया जाएगा।