:अनूप वर्मा:
चारामा: ब्लॉक के अंतर्गत बीस से अधिक गांवों को जोड़ने वाला ग्राम हाराडुला और साराधुनवागांव के बीच स्थित हाराडुला महानदी पुल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया l जिसके कारण सोमवार को पूरी तरह से आवागमन उक्त मार्ग पर बंद कर दिया गया है l मार्ग बंद होने से प्रतिदिन आने जाने वाले व्यक्तियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इसी मार्ग से रोजाना शासकीय कर्मचारी,हल्बा नरहरपुर, नगरी जाने वाली वाहने व अन्य ग्रामीण आना जाना करते हैं l अब लोगों को चारामा से भिरोद , करिहा होते हुए लंबी दूरी घूमकर जाना होगा l

ग्रामीणों ने बताया कि नदी पर कुछ पहले रेत खनन का कार्य जारी था l पुल के नीचे से भी रेत निकाली जा रही थी l जबकि पुल कई साल और शायद चारामा विकासखंड का पहला पुल रहा होगा. बावजूद इसके लगातार रेत खनन जारी रहा और सुरक्षा को दर किनार किया गया.वही कभी पुल की मरम्मत नहीं की गई, जिसके कारण पुल पर भारी दवाब के चलते पुल और क्षतिग्रस्त हुआ।
आशंका है कि रेत खनन और नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण पुल क्षतिग्रस्त हो गए जिसके कारण वह अंदर की धसने लगा l पुल धसने पर ब्लॉक एवं जिला के आला अधिकारी, सेतुः विभाग, तहसीलदार,पुलिस विभाग,सहित अन्य अधिकारी हराडुला पहुचे, पुल का निरिक्षण कर उच्च अधिकारी जिला प्रसाशन को सुचना दी।

सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन ने आदेश जारी किया है जिसमें बताया किविकासखण्ड चारामा अन्तर्गत चारामा हारडुला मार्ग कि.मी. 24/6 महानदी में विद्यमान पुल का कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग, सेतु निर्माण, संभाग कांकेर द्वारा आज दिनांक 28.07.2025 को संयुक्त निरीक्षण किया गया, निरीक्षण में पाया गया कि, बाढ़ के कारण 428.18 मीटर लंबे जलमग्नीय बाक्स टाईप पुल का 08 वें नंबर बॉक्स युनिट का एप्रान क्षतिग्रस्त होने की कारण बॉटम स्लेम एवं टॉप स्लेव सिंक हो गया है। पुल के 08 वें यूनिट के क्षतिग्रस्त हो जाने से अन्य यूनिट भी प्रभावित व कमजोर हो गये हैं, जिसके कारण पुल आवगमन योग्य नहीं रह गया है। उक्त क्षतिग्रस्त पुल से भारी व हल्के वाहनों के आवागमन जारी रहने से गंभीर दुर्घटना और जानमाल का नुकसान हो सकता है।

अतः यातायात एवं जानमाल की सुरक्षा की दृष्टि से आगामी आदेश पर्यन्त” विकासखण्ड चारामा अन्तर्गत चारामा हारडुला मार्ग कि.मी. 24/6 महानदी में विद्यमान पुल पर आवागमन पूर्णतः बंद किया जाता है।” ग्रामीणों ने प्रसाशन से जल्द से जल्द पुल के मरममत और जल्द नये पुल के निर्माण की मांग की हैँ