:रमेश गुप्ता:
भिलाई। समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान गोल्डन एम्पथी (जीई) फाउंडेशन ने समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत संचालित संदीपनी बालक छात्रावास में रह रहे विद्यार्थियों को नि:शुल्क जूते, स्कूल बैग, नोटबुक एवं फुटबॉल का वितरण किया।

इस प्रेरणादायक पहल का उद्देश्य बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ाना, आत्मविश्वास को सशक्त करना और उन्हें समग्र रूप से सक्षम बनाना रहा। इस दौरान फाउंडेशन के प्रतिनिधि प्रदीप पिल्लै ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा,“जब हम किसी बच्चे को एक जोड़ी जूते या एक स्कूल बैग देते हैं, तो हम केवल सामग्री नहीं, बल्कि उसके सपनों में विश्वास और संबल देते हैं।

हमारा प्रयास है कि शिक्षा बच्चों के लिए बोझ नहीं, बल्कि उत्सव बने।” उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि जब भी और जहाँ भी जरूरत होगी, वे बच्चों की हरसंभव सहायता के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। इन उपहार के लिए बच्चों ने जीई फाउंडेशन का आभार जताया और हमेशा मन लगाकर पढ़ने का वादा किया। इस दौरान अनुदेशक द्वय अनीता मिश्रा और स्वेक्षा तिवारी तथा ज़ीई फाऊंडेशन से प्रकाश देशमुख व अजीत सिंह भी मौजूद थे।
