सरायपाली :- उपमुख्यमंत्री के दौरे के कार्यक्रम के ठीक पहले कांग्रेस नेताओं को थाने मे बैठाया गया जिलाध्यक्ष ज़फर उल्ला एवं युवा कांग्रेस के नेताओं की आवाज दबाने की कोशिश की गई। पुलिस द्वारा जफर उल्ला , भरत मेश्राम , ख़िरीद साहू समेत कई कांग्रेसियों को घरों व दुकानों से पकड़ पकड़ कर थाने लाया गया ।

महासमुंद कांग्रेस असंगठित क्षेत्र समस्या निवारण प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ने कहा कि ज़ब ज़ब भाजपा डरती हैं पुलिस को आगे करती हैं इसी कड़ी में भाजपा के इशारे पर कांग्रेसी नेताओं को थाने में बैठाया रखना लोकतंत्र की हत्या करने के बराबर हम शांतिपूर्ण तरीके से ज्ञापन देना चाह रहे थे.
गौरव पथ नगर पालिका के भ्रष्टाचार को लेकर उपमुख्यमंत्री से मिलकर चर्चा करना चाह रहे थे परंतु प्रशासन को ये रास न आया और कांग्रेस नेताओं को थाने मे बैठाया रखा सरायपाली विधायक चातूरी नंद के हस्तक्षेप के बाद कांग्रेसजनों की रिहाई हो पाई। थाने में विधायक चातुरी नन्द व टीआई के बीच तीखी बहस भी हुई ।
जफर उल्ला ने कहा कि भाजपा सरकार भले हमें दबा सकती है पर हमारी आवाज को दबा नहीं सकती प्रदेश के नेताओं पर ED, CBI, IT एजेंसीयों का गलत इस्तिमाल कर परेशान किया जा रहा और इधर कांग्रेस नेताओं के लिए पुलिस को आगे किया जा रहा हम साफ सदेश हैं न हम डरे थे न हम आगे डरेंगे।
