कारगिल विजय दिवस मनाया गया..कैप्टन जगमोहन ने सुनाई युद्ध की दास्तां

जहाँ भारत माता चौक पर सभी एकत्रित होकर भारत माता की प्रतिमा एवं इस युद्ध में शहीद हुए जवानो के छायाचित्र की पुजा अर्चना कर उन्हे पुष्प चढाकर श्रद्गांजली अर्पित की गई एंव शहीद वीर जवानो को याद किया गया। जिसके बाद नगर के समता रंग मंच पहुँचे,

जहाँ 1971 में भारत पाक युद्ध और 1999 में कारगिल युद्ग लडने वाले कैप्टन जगमोहन साहु ने कारगिल युद्ग की पुरी जानकारी दी एंव अपने साथ ड्यूटी में तैनात मित्रो की शहादत को याद कर उनकी आंखे नम हो गई, वही अन्य सभी वक्ताओ ने शहीदो को श्रद्वांजली देते हुए अपने विचार रखे।

इस दौरान कारगिल योद्धा कैप्टन जगमोहन साहू,प्यारेलाल प्रजापति,पूर्व सैनिक रवि साहू,राजेश जैन,बालाराम जैन, राजू साहू,थनवार साहू,पुरुषोत्तम नागवंशी,नरेश गंगबेर, मोहन साहू, खेमराज साहू ,

थाना प्रभारी जितेंद्र साहू, भकेश्वर पटेल,थाना के स्टॉफ नगर के युवा पार्षद उत्तम साहू, पार्षद रानू कमलेश सेन,पिछड़ा वर्ग पदाधिकारी ओम प्रकाश साहू,

प्रियेश सेन,पत्रकार अनूप वर्मा,डॉक्टर योगेन्द्र साहू,मुकेश शर्मा राजेश देवांगन, आशीष गजबिए सहित नगर के गणमान्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित हुए व वीर जवानों के बलिदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया.

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *