:दिलीप गुप्ता:
सरायपाली :- नगरपालिका अभी तक नाली के अंदर से गुजर रहे पाईप लाइन के माध्यम से दूषित पेयजल आपूर्ति करती रही है पर अब वह दूषित पानी से नहाने को भी मजबूर कर रही है । इससे नगरपालिका की कार्यशैली और नगरवासियो के स्वास्थ्य के प्रति कितनी जिम्मेदार है यह स्पष्ट दिखाई दे रहा है ।

नगर के वार्ड क्रमांक 8 में स्थित कल्लू डबरी व उसके ऊपर स्थित ढलान पहाड़ी स्थित है । यह क्षेत्र बैदपाली मार्ग पर स्थित सब्जी बाजार के पास ही लगा हुआ है । इस कल्लू डबरी में वार्ड क्रमांक 7 व 8 के साथ ही बैदपाली मार्ग के किनारे रहवासी इसी तालाब में नहाते हैं । साथ ही सब्जी बाजार के व्यवसायियों के साथ ही बाहर से सब्जी लेकर आने वाले वाहन चालक भी इसी तालाब में नहाते हैं ।
जानकारी के अनुसार सब्जी बाजार के पीछे ढलान पहाड़ी व कल्लू डबरी का कुछ हिस्सा वार्ड क्रमांक 7 में आता है । तो वही कुछेक हिस्सा वार्ड क्रमांक 8 में आता है । दोनों वार्डो व टावर पारा के निवासी इसी तालाब का निस्तारी के रूप में उपयोग करते हैं ।

नगरपालिका व कुछ व्यवसायियों द्वारा इसी ढलान नुमा पहाड़ी क्षेत्र के काफी हिस्से में नगर व दुकानों से निकलने वाले सूखे व गीले कचरों को यही डंप किया जा रहा है । कुछ कचरे ऐसे होते हैं जिन्हें जलाकर नष्ट किया जा सकता है किंतु नगर पालिका द्वारा ऐसा न कर कचरों के ऊपर कचरा फेंक जा रहा है । जो एक टीला का रूप ले चुका है ।
यत्र तत्र गंदगी व कचरा फैला हुआ है । काफी दिनों से इसे नष्ट नही किये जाने के कारण अब यह दलदल के रूप में परिवर्तित होकर सड़ने लगा है जिसके कारण काफी बदबू आने लगी है व मच्छरों की भरमार हो गई है । तीखे व तेज बदबू से आसपास के रहने वालों का जीना दूभर हो गया है ।
पहले यह कचरा मार्ग से 40 -50 फिट तक सड़क के किनारे किनारे फेंक जा रहा था जब जगह कि कमी पड़ी तो इन कचरों को अब पहाड़ी के अंदर कच्चा रास्ता बनाकर फेंक जा रहा है । इस पहाड़ी इलाके का काफी हिस्सा इन ढेर लग चुके कचरों से पट गया है । यह पहाड़ी सरकारी है या वन विभाग की इसकी अधिकृत तौर पर जानकारी ली जा रही है।
यदि यह वन विभाग की जगह है तो इसकी शिकायत वन विभाग से की जायेगी की नगरपालिका वन विभाग की जगह में कचरा फेंक कर प्रदूषण व पर्यावरण को प्रभावित क्यों कर रही है । वार्डवासियों ने बताया कि यहां नगरपालिका गार्डन बंनाने की सोच रही है ।

आज सुबह गिरते पानी इस क्षेत्र का अवलोकन किये जाने के बाद यह बात सामने
आई की पहाड़ी का पूरा ढलान का बरसाती पानी इन दूषित कचरों से होकर समीप ही कल्लू डबरी में यह पानी जा रहा है । और इसी दूषित पानी से वार्डवासी नहाने मजबूर है ।
इस संबंध में कुछ वार्डवासियों ने बताया कि नहाने के बाद खुजली की शिकायत आती है व तालाब के पानी मे भी दवाई व अन्यो की दुर्गंध जैसी गंध आती है ।
पूर्व में पार्षदों व नगरपालिका को जानकारी दी गई थी पर समस्या का समाधान नही किया गया । मजबूरी वश कोई विकल्प नही होने के कारण इसी तालाब में नहाना ही हमारी मजबूरी है ।