रायपुर: लंबे अरसे बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. उनके आगमन को लेकर कांग्रेसियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. साइंस कॉलेज मैदान में विशेष तैयारियां की गई हैं, जहां वाटरप्रूफ तीन डोम बनाए गए हैं ताकि बारिश में भी कार्यक्रम बिना रुकावट के संपन्न हो सके.
मल्लिकार्जुन खरगेसाइंस कालेज मैदान में किसान जवान संविधान जन सभा को संबोधित करेंगे
वहीं उनके आगमन को लेकर कांग्रेस में कई गुटबाजी सामने आई वहीं कांग्रेस नेताओं ने पार्टी में किसी तरह की गुटबाजी से इंकार किया है. प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट पहले ही राजधानी पहुंच गए थे. और सभा को लेकर बैठक ली.
जनसभा के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पहली बार राजीव भवन (कांग्रेस मुख्यालय) में बैठक करेंगे. माना जा रहा है कि इस बैठक में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को मिली शिकायतों और मुद्दों का समाधान किया जाएगा. यह बैठक पार्टी के भीतर एकता बनाए रखने और आगामी रणनीति तय करने के लिहाज से अहम मानी जा रही है.