:अनुप वर्मा:
चारामा: सेना की ट्रेनिंग लेकर घर लौटे जवान का शहरवासियों ने उत्साह और उमंग से स्वागत किया.
नगर के स्वपन बोस के पुत्र सिद्धार्थ बोस का चयन CISF में हुआ था. 22 महीने के बेसिक ट्रेनिंग पूरी कर कुछ दिनों की छुट्टी पर सिद्धार्थ 30 जून को घर लौटे, जिस पर परिजनों सहित नगरवासियों ने सिद्धार्थ का भव्य स्वागत और सम्मान किया.
भारत माता चौक पर आतिशबाजी फूल मालाओ से स्वागत किया, सिद्धार्थ ने भी भारत माता की पूजा अर्चना की, जिसके बाद सिद्धार्थ को सम्मान के साथ घर लाया गया। जहाँ सिद्धार्थ ने अपने माता नूतन बोस और पिता स्वपन बोस पूर्व प्रदेश मंत्री चेम्बर ऑफ कॉमर्स को परेड के साथ सलामी देते हुए उनके पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया, बेटे को वर्दी में देख माता पिता की आंखे खुशी से भर आयी.

CHARAMA JAWAN
सिद्धार्थ बचपन से ही होनहार छात्र रहे,12 वी की पढ़ाई पूरी करने के बाद भारतीय सेना और अन्य सेना में जाने का सपना लेकर वे घर पर ही रहकर कुछ महीने तैयारी की, फिर एक साल एसएससी और फिजिकल की तैयारी करने के बाद उन्होंने एनडीए की परीक्षा दी और और अपने पहले ही प्रयास में उनका चयन नेवी अग्नि वीर में हुआ, जहाँ वे 3 माह की नेवी ट्रेनिंग करते हुए ,उसे रिजाइन देकर, पुनः अपने करियर को देखते हुए सीआईएसएफ की परीक्षा दी और सफल हुए।सिद्धार्थ को दो दो वर्दी पहनने का अवसर प्राप्त हुआ, ये उनकी मेहनत, लगन और लगातार एक लक्ष्य के साथ तैयारी करने का परिणाम रहा। अभी सिद्धार्थ को 22माह की ट्रेनिंग और पूर्ण करनी हैँ,माँ पिता सहित पूरा परिवार उनके स्वागत में खुश नजर आया। सिद्धार्थ ने अपनी इस सफलता के लिए अपने परिजनों और गुरुजनो को धन्यवाद दिया और युवाओ को अपने लक्ष्य तय कर उसके साथ मेहनत करने की बात कही,उनके इस स्वागत के दौरान चारामा टीआई, सैनिक परिवार कांकेर के मुख्य ऑर्डिनरी कैप्टन जग मोहन साहू,नगर के समाजसेवी के संस्था के अध्यक्ष पार्षद उत्तम साहू एवं सदस्य गण, नगर गणमान्य नागरिक और जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।