50th anniversary of emergency: आपातकाल स्मृति दिवस पर छाया चित्र प्रदर्शनी…सांसद रूपकुमारी चौधरी ने किया अवलोकन

:सुखदेव दास वैष्णव:

महासमुंद:  आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर ‘आपातकाल स्मृति दिवस’ (संविधान हत्या दिवस)  छाया चित्र प्रदर्शनी का आयोजन  जिला पंचायत परिसर में किया गया। इस अवसर पर आयोजित छायाचित्र प्रदर्शनी में आपातकाल कालखंड के महत्वपूर्ण घटनाक्रमों, जन आंदोलनों, सेंसरशिप, और लोकतंत्र की रक्षा के लिए किए गए संघर्षों को दर्शाया गया।

कार्यक्रम में महासमुंद लोकसभा सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी उपस्थित रहीं। उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कहा कि आपातकाल भारतीय लोकतंत्र का एक काला अध्याय था, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। यह दिवस हमें लोकतांत्रिक मूल्यों और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की महत्ता का पुनः स्मरण कराता है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे संविधान की रक्षा और लोकतंत्र की मजबूती के लिए सदैव सजग रहें।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मोगरा पटेल,कलेक्टर विनय कुमार लंगेह, डीएफओ  मयंक पांडे, जिला पंचायत सीईओ  एस. आलोक,अपर कलेक्टर रवि साहू, जनप्रतिनिधिगण, जिला स्तरीय अधिकारीगण, कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने छायाचित्र प्रदर्शनी के माध्यम से उस कालखंड की घटनाओं को गंभीरता से देखा और लोकतंत्र की रक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।