रायपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ सरकार की कार्रवाई को लेकर महत्वपूर्ण बयान दिया. उन्होंने स्पष्ट किया कि इस बार बारिश के मौसम में भी नक्सल विरोधी अभियान थमेगा नहीं.
शाह ने कहा, “पहले नक्सली बारिश के मौसम में आराम कर लेते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. हम बारिश में भी उन्हें चैन से सोने नहीं देंगे”
गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और राज्य के गृह मंत्री विजय शर्मा के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, *”इन दोनों ने न केवल अभियान को नई दिशा दी, बल्कि समय-समय पर मार्गदर्शन देकर पुलिस का हौसला बढ़ाया।”