Amit Shah visit Chhattisgarh: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज आएंगे… अबूझमाड़ के ग्रामीणों करेंगे संवाद

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज (22 जून) से दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेगें. उनके कार्यक्रम में एनएफएसयू परिसर का शिलान्यास, सुरक्षा बैठकें और अबूझमाड़ के ग्रामीणों के साथ संवाद शामिल है.

 

पहले दिन का कार्यक्रम (22 जून)

-दोपहर 1:45 बजे: रायपुर हवाई अड्डे पर पहुंचे। 

– नवा रायपुर: बंजारी सेक्टर-2 स्थित नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी (एनएफएसयू) के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए। 

– होटल मेफेयर रिसॉर्ट: दोपहर 2:50 बजे पहुंचे, लंच के बाद एनएफएसयू और सीएफएसयू परिसरों के उद्घाटन समारोह में भाग लिया। 

– सुरक्षा बैठक: शाम 4:20 से 6:20 बजे तक छत्तीसगढ़ और पड़ोसी राज्यों के डीजीपी-एडीजीपी के साथ चर्चा। 

– नक्सल समीक्षा: शाम 6:30 से 8:00 बजे तक वामपंथी उग्रवाद पर उच्चस्तरीय बैठक। 

– रात्रि विश्राम होटल मेफेयर में। 

 

दूसरे दिन का कार्यक्रम (23 जून)

– सुबह 11:15 बजे: बीएसएफ हेलीकॉप्टर से नारायणपुर जिले के इरकभट्टी कैंप रवाना होंगे। 

– अबूझमाड़ संवाद: ग्रामीणों से बातचीत, गाँव भ्रमण और बीएसएफ जवानों के साथ संपर्क कार्यक्रम। 

– दोपहर 3:30 बजे: रायपुर लौटेंगे। 

– शाम 4:30 बजे: दिल्ली के लिए प्रस्थान। 

 

मुख्य एजेंडा

  1. फॉरेंसिक यूनिवर्सिटी का विस्तार – एनएफएसयू का नया परिसर छत्तीसगढ़ में अपराध अनुसंधान को मजबूत करेगा।
  2. नक्सल सुरक्षा रणनीति – अबूझमाड़ और दंतेवाड़ा क्षेत्र में सुरक्षा बलों की तैनाती पर चर्चा।
  3. पुलिस-केंद्र समन्वय – छत्तीसगढ़ व आसपास के राज्यों की पुलिस के साथ सुरक्षा योजनाएँ।

 

सुरक्षा व्यवस्था: आतंकवाद-निरोधी दस्ते (ATS) और स्थानीय पुलिस ने कड़े प्रबंध किए हैं.