इजरायल-ईरान युद्ध में अमेरिका ने सीधी एंट्री करते हुए ईरान के तीन प्रमुख परमाणु स्थलों पर बमबारी की है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस हमले को “अत्यंत सफल” बताया और कहा कि सभी विमान सुरक्षित वापस लौट आए हैं.
ट्रंप का बयान – “हमला पूरा, अब शांति”
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ’ पर ट्रंप ने लिखा:
“हमने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों – फोर्दो, नतांज और इस्फहान – पर सटीक हमला किया है। सभी विमान ईरानी हवाई क्षेत्र से बाहर हैं। फोर्दो साइट पर हमने पूरा बम पेलोड गिराया. हमारे बहादुर सैनिकों को बधाई. दुनिया में कोई और सेना ऐसा नहीं कर सकती। अब शांति का समय है”
B-2 स्टील्थ बॉम्बर्स का इस्तेमाल, 30,000 पाउंड के बंकर बस्टर
अमेरिकी अधिकारियों ने रॉयटर्स को पुष्टि की कि इस ऑपरेशन में B-2 स्पिरिट स्टील्थ बॉम्बर्स का उपयोग किया गया, जो 30,000 पाउंड के ‘मैसिव ऑर्डिनेंस पेनेट्रेटर’ (बंकर बस्टर बम) ले जाने में सक्षम हैं. ये बम ईरान के सुरक्षित भूमिगत परमाणु स्थलों को भेद सकते हैं.
– विमानों की उड़ान: शुक्रवार रात को मिसौरी के व्हाइटमैन एयर फोर्स बेस से कई B-2 बॉम्बर्स ने उड़ान भरी।
– रूट: विमानों को प्रशांत महासागर की ओर जाते देखा गया, जिसके बाद वे ईरान पहुंचे।
इजरायल ने अमेरिका से मांगी थी एक्शन की इजाजत
इससे पहले, इजरायली अधिकारियों ने ट्रंप प्रशासन से कहा था कि वे “ईरान के परमाणु कार्यक्रम को नष्ट करने के लिए अकेले ही कार्रवाई कर सकते हैं”, लेकिन अमेरिका ने सीधे हस्तक्षेप का फैसला किया. पिछले कुछ दिनों से ट्रंप के बयानों से संकेत मिल रहा था कि अमेरिका युद्ध में शामिल होगा.