NMDC- Nmdc भर्ती को लेकर किरंदुल में Coaching classes शुरू

बचेली के युवा भी कोचिंग की आस में
युवाओ ने की मांग, कहा जल्द यहां भी हो शुरू

दुर्जन सिंह
बचेली/किरंदुल। किरंदुल के बीआईओपी स्कूल मे जिला प्रशासन और एनएमडीसी की संयुक्त पहल से एनएमडीसी भर्ती परीक्षा हेतु विशेष कोचिंग क्लासेस का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिला। कोचिंग के प्रथम दिन ही लगभग 300 से अधिक बच्चों ने प्रशिक्षण प्राप्त कर इस पहल का लाभ उठाया। कोचिंग प्रारंभ कराने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष रूबी शैलेन्द्र सिंह ने दंतेवाड़ा कलेक्टर कुणाल दुदावत का आभार व्यक्त किया। साथ ही, कोचिंग कक्षाओं के लिए भवन उपलब्ध कराने हेतु एनएमडीसी परियोजना के मुख्य महा प्रबंधक संजीव साही का भी धन्यवाद प्रकट किया गया।

कोचिंग प्रारंभ होने से पूर्व लक्ष्य संस्था से आए शिक्षकों, नगर पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सीएमओ, पुलिस प्रशासन, एनएमडीसी अधिकारीगण, पार्षदगण व युवाओं की उपस्थिति में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी ने इस प्रयास की सराहना की और इसे युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया।

जहां किरंदुल में कोचिंग की शुरुआत ने युवाओं में नया जोश भरा है, वहीं बचेली के युवाओं में निराशा देखने को मिल रही है। बचेली के बेरोजगार युवा प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि उनके नगर में भी जल्द से जल्द एनएमडीसी भर्ती परीक्षा हेतु कोचिंग की व्यवस्था की जाए, ताकि वे भी इस सुविधा का लाभ उठाकर प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर सकें। युवाओं की यह मांग क्षेत्र में समान अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में प्रशासन और एनएमडीसी के लिए एक नई जिम्मेदारी के रूप में देखी जा रही है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही बचेली में भी इस प्रकार की कोचिंग सुविधा शुरू की जाएगी। कुछ दिन पूर्व दंतेवाड़ा कलेक्टर ज़ब बचेली दौरे में आये थे तब युवाओं ने नगर में कोचिंग शुरू करने की मांग की थी जिस पर कलेक्टर ने आश्वासन भी दिया था लेकिन किरंदुल में चालू हो गया है यहां शुरू नहीं होने से युवाओं में निराशा है।
गौरतलब है कि एनएमडीसी के दोनों परियोजना बचेली व किरंदुल में फील्ड अटेंडेंट, मेंटेनेंस असिस्टेंट, एचइएम ऑपरेटर, एचईएम मेकेनिक, एमसीओ के विभिन्न पदों के लिए भर्ती निकली है।