Paid Tribute: कोकावाड़ा में 11 शहीद जवानों को गृहमंत्री विजय शर्मा ने किया नमन…कहा-‘शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता’

सुकमा जिला के तोंगापाल थाना इलाके में 16 साल पहले में शहीद हुए 11 जवानों की शहादत को गृह मंत्री विजय शर्मा ने नमन किया है.

गृहमंत्री विजय शर्मा ने  सोशल मीडिया जवानों को नमन करते हुए वीडियो पोस्ट किया. उन्होने लिखा कि-‘ 20 जून 2009 को तोंगापाल थाना क्षेत्र के ग्राम कोकावाड़ा में नक्सलियों द्वारा किए गए कायरतापूर्ण विस्फोट में CRPF के 11 वीर जवान शहीद हो गए थे तथा 12 जवान गंभीर रूप से घायल हुए थे। इन वीर सपूतों के अमर बलिदान को हम शत-शत नमन करते हैं। उनकी शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता। विनम्र श्रद्धांजलि।

https://x.com/vijaysharmacg/status/1935937296974352856