:राजेश राज गुप्ता:
शिक्षक संघ ने जिला शिक्षा अधिकारी की शिकायत करते हुए कलेक्टर को लिखित शिकायत, दी आंदोलन की चेतावनी भी दी.
विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ अंतर्गत अतिशेष शिक्षकों की कॉउन्सिलिंग हेतु सूची जिला शिक्षा अधिकारी, जिला – मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (छ0ग0) द्वारा दिनॉंक 29/05/2025 को प्रकाशित की गयी थी। जिसमें नियम विरुद्ध तरीके से श्रीमती अरनिमा जायसवाल, सहायक शिक्षक, ई0एल0बी0, प्रा0 शा0 चिमटीमार, विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ को अतिशेष न करके उनके स्थान पर श्रीमती संध्या सिंह, सहायक शिक्षक, ई0एल0बी0, प्रा0 शा0 चिमटीमार, विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ को अतिशेष दर्शाया गया, जबकि वह श्रीमती अरनिमा जायसवाल से प्रा0 शा0 चिमटीमार में सिनियर है। जिसकी बाद में श्रीमती संध्या सिंह द्वारा शिकायत की गयी तो श्रीमती अरनिमा जायसवाल को बाद में अतिशेष किया गया एवं इस मामले सहित अन्य इसी प्रकार की अनियमितता में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ को निलंबित भी कर दिया है।
इसके पश्चात् अतिशेष होने के बाद श्रीमती अरनिमा जायसवाल, सहायक शिक्षक, ई0एल0बी0, प्रा0 शा0 चिमटीमार, विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ को आज दिनॉंक तक उनके स्थान पर गलत तरीके से अतिशेष दर्शायी गयी श्रीमती संध्या सिंह, सहायक शिक्षक, ई0एल0बी0, प्रा0 शा0 चिमटीमार, विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ को अतिशेष कॉउन्सिलिंग में आबंटित प्रा0 शा0 माडीसरई, विकासखण्उ भरतपुर का न तो नियुक्ति आदेश जारी किया गया और न ही उनको प्रा0 शा0 चिमटीमार, विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ से कार्यमुक्त किया गया बल्कि श्रीमती अरनिमा जायसवाल, सहायक शिक्षक, ई0एल0बी0 को गलत और भारी अनियमितता करते हुये कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, जिला एम0सी0बी (छ0ग0) के आदेश क्रमांक/ 1666/ युक्तियुक्तकरण/ टी.संवर्ग/ 2025 दिनॉंक 13/06/2025 के तहत् प्रा0 शा0 बोरीडांड, विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ का आदेश जारी कर दिया है, जबकि प्रा0 शा0 बोरीडांड, विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ का नाम विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ अंतर्गत अतिशेष शिक्षकों की कॉउन्सिलिंग हेतु सूची जिला शिक्षा अधिकारी, जिला – मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (छ0ग0) द्वारा दिनॉंक 29/05/2025 को प्रकाशित की गयी सूची में था ही नहीं। जो कि युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया में की गयी भारी गडबडी को दर्शाता है एवं अन्य शिक्षकों के साथ किये गये अन्याय को भी दर्शाता हैं। जिस संबंध में शिक्षक संघ द्वारा कलेक्टर जिलाा एम0सी0बी0 के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर श्रीमती अरनिमा जायसवाल, सहायक शिक्षक, ई0एल0बी0 को कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, जिला एम0सी0बी (छ0ग0) के आदेश क्रमांक/ 1666/ युक्तियुक्तकरण/ टी.संवर्ग/ 2025 दिनॉंक 13/06/2025 द्वारा जारी प्रा0 शा0 बोरीडांड, विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ के गलत, नियम विरुद्ध और भारी अनियमितता करते हुये जारी युक्तियुक्तकरण को तत्काल निरस्त किया जाये अन्यथा इस मामले की याचिका आवेदनकर्ता माननीय उच्च न्यायालय में दायर करनेे के लिये बाघ्य होगें तथा अन्दोलन करने के लिये भी बाघ्य होंगे, जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी शासन- प्रशासन की होगी।