shala pravesh utsav: नवप्रवेशी बच्चों को बांटा गया गणवेश…मिठाई खिलाकर कराया गया शाला प्रवेश

:दिलीप गुप्ता:

सरायपाली :- राज्य की सीमा पर स्थित वनांचल ग्राम सिंघोड़ा में शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम जिला स्तरीय शिक्षा अधिकारियों की उपस्थिति में 60 नवांगतुक बच्चो को तिलक लगाकर व मिठाई खिलाकर शाला प्रवेश कराया गया । इन बच्चो को निशुल्क गणवेश भी प्रदान किया गया ।


सिंघोड़ा स्थित पीएम श्री शास प्राथ. शाला मे नए शिक्षा सत्र के शाला-प्रवेश उत्सव कार्यक्रम मे महासमुन्द जिला के जिला श्रोत समन्वयक (डीएमसी) रेखराज शर्मा एपीसी श्रीमती सम्पाबोस, अंजली वरमाल हाईस्कूल के नोडल प्राचार्य ग्वालसर, पटेलसर, संकुल समन्वयक भोई सर, एसएमसी के अध्यक्ष सनकराम भोई, चन्द्रहास पंडा , प्रभुदयाल कटरे के साथ ही शाला के समस्त स्टाप एवं पालक सम्मलित हुए।


जिला से आये हुए डीएमसी रेखराज शर्मा , एपीसी श्रीमती बोस मेंडम, वरमाल मेडम आये हुए शिक्षक गण, एसएमसी के अध्यक्ष एवं सदस्यो, पालकों एवं ग्रामीणों का स्वागत प्रधानपाठक श्रीमती पूर्णिमा नाग द्वारा किया गया। जिले से आये सभी अधिकारियों एवं समिति सदस्यों द्वारा नवप्रवेशी 60 बच्चो को गुलाल लगाकर व मिठाई खिलाकर निःशुल्क गणवेश वितरण कर शाला मे प्रवेश दिलाया गया