new posting: तहसीलदार-नायब तहसीलदार को मिली नई पदस्थापना

महासमुंद: कलेक्टर ने जिले के 7 अधिकारियों  के तबादले का आदेश जारी किया है। इन तबादलों में एक प्रमुख निर्णय के तहत नमिता मारकोले, जो पहले जिला निर्वाचन कार्यालय, महासमुंद में संलग्न थीं, को अब पिथौरा तहसीलदार की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

 

प्रमुख बदलाव

– नमिता मारकोले का पिथौरा तहसील में नया पदस्थापन।

– अन्य 6 अधिकारी के भी स्थानांतरण के आदेश जारी।

 

यह आदेश जिला प्रशासन, महासमुंद द्वारा जारी किया गया है। नई नियुक्तियों का उद्देश्य प्रशासनिक कार्यों को अधिक प्रभावी ढंग से संचालित करना बताया जा रहा है।